डॉक्टर जे के मित्रा को नए चेयरमैन का पदभार
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद के सोनो टेल में राष्ट्रीय कांफ्रेंस 2018 का छठा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें झारखंड राज्य के कई नामी गिरामी डॉक्टर मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई और साथ में नृत्य से भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर जुमामी और डॉक्टर के पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया वही रिम्स के डॉक्टर जे के मित्रा को नए चेयरमैन का पदभार दिया गया और साथ ही में जे के मित्रा को जेपी कॉम का चेयरमैन भी बनाए गया इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य था कि 10 वर्षों से कोई कॉन्फ्रेंस कहीं नहीं हुआ था इसी को लेकर आज का छठा सम्मेलन धनबाद के सोनो टेल में किया गया साथ में इस सम्मेलन में कई प्रकार के बीमारियों को लेकर झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए डॉक्टरों के बीच विचार विमर्श किया जाएगा
न्यूज टुडे झारखंड आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है &newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/