डॉक्टर कफील खान को CAA पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुंबई से किया गया गिरफ्तार
1 min read
डॉक्टर कफील खान को CAA पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुंबई से किया गया गिरफ्तार
NEWS TODAY – भड़काऊ भाषण देने के मामले में गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया हैl जानकारी के मुताबिक, कफील ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया थाl
ये भी पढ़े-कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर WHO ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने कहा कि डॉ. कफील को गुरुवार को मुंबई बाग विरोध प्रदर्शन में शामिल होना थाl दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग के तर्ज पर महिला प्रदर्शनकारी यहां पर भी सीएए के खिलाफ विरोध कर रही हैंl मुंबई बाग में विरोध-प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है
गौरतलब है कि डॉक्टर कफील खान को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया थाl घटना के वक्त वह एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे. बाद में शासन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. वे लगभग 7 महीने तक जेल में बंद रहेl अप्रैल 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थीl वहीं, डॉ. कफील ने अपने निलंबन को लेकर चल रही जांच को कोर्ट में चुनौती दी थीl