
गढ़वा।
डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में संवेदक द्वारा बरती जा रही है अनियमितता। पढ़ें पूरी खबर……
(संवाददाता : विवेक चौबे)
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला से खुटहेरिया गांव तक राज्य संपोषित योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में लगातार अनियमितता उजागर हो रही है। इस बात की जानकारी देते हुए कांडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य हसन रजवार ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतते हुए पहले से बने हुए पीसीसी पर मात्र एक से दो इंच नया पीसीसी ढाल दिया गया, जिसमें मटेरियल का भी इस्तेमाल भी सही मानक के अनुसार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए घटिया किस्म की गिटी का प्रयोग संवेदक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सड़क कार्यों का जायजा लेकर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया था लेकिन ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि आप किस हैसियत से सड़क की जांच कर रहे हैं। कहा कि ठेकेदार ने कहा कि ज्यादा ग्रामीणों का हितैषी बनिएगा तो आप पर एफआईआर करवा दूंगा। मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य शम्भू नाथ सिंह, ग्रामीण धनंजय कुमार सिंह, विकास ठाकुर, बीरेंद्र ठाकुर, जगरनाथ ठाकुर, बदरुदीन अंसारी, रघुनंदन राम, अशरफी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में अनियमितता की शिकायत उच्च अधिकारियों की जाएगी। अगर कार्य मे सुधार नहीं लाया गया व घटिया मटेरियल का प्रयोग लगातार होना जारी रहा तो हमलोग धारणा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर आरईओ के एसडीओ विनोद सिंह व जेई शम्भू सिंह ने बताया कि हो रहे कार्य की जांच की जाएगी। अगर पीसीसी के ढलाई में अनियमितता हुई है तो पुनः ढलाई करवाई जाएगी।कहा कि एक ग्रामींण भी कार्य की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं, हसन रजवार जी तो जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें तो कानुनन अधिकार प्राप्त है।