डेहरी-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन, सांसद सुनील कुमार सिंह और विधायक हरिकृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..
1 min read
लातेहार।
डेहरी-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन, सांसद सुनील कुमार सिंह और विधायक हरिकृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..
बरवाडीह से खुलने के बाद लातेहार,टोरी, लोहरदग्गा से रांची तक चलेगी ट्रेन…..
(रवि कुमार की रिपोर्ट)
लातेहार/बरवाडीह । रेलवे बोर्ड के द्वारा चतरा लोकसभा और पलामू लोकसभा सांसद की मांग पर शुरू की जा रही डेहरी राँची इंटर सिटी एक्सप्रेस का आज रविवार को उद्घटान किया गया । जहाँ 12 बजे डालटेंगज उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पलामू सांसद विष्णु दयाल राम हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया उसके बाद 12 :30 बजे बरवाडीह रेलवे स्टेशन में चतरा लोकसभा सांसद सुनील सिंह और मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह के साथ रेलवे के आला अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.वही मौके पर सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा जल्द ही एक और सौगात चिरमिरी लाइन जो बरवाडीह से अम्बिकापुर तक अधूरी है उसकी प्रक्रिया प्रारंभ है जल्द पूरी की जायेगी
ये भी पढ़ें- 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए ‘सीपी स्टार’ एप्टीटयूड टेस्ट का आयोजन करेगा कॅरियर प्वाइंट।
वही मौके पर छिपादोहर के स्थानीय नेता ने छिपादोहर मैं भी ट्रेन की स्टॉपेज की मांग की
वही मौके पर पलामू डिप्टी मेयर मंगल सिंह ,रघुपाल सिंह,अमरनाथ, जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह ,रामधनी सिंह,इकबाल सिंह, विनय सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ध्रुव पांडेय,दीपक तिवारी,अजय गुप्ता,अजय सोनी,राजू सिंह,विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह समेत काफी सँख्या मैं लोग मौजूद रहे।