डी डी.यू.जी.के.वाई के तहत चार बेरोजगार युवकों का किया गया चयन
1 min read
डी डी.यू.जी.के.वाई के तहत चार बेरोजगार युवकों का किया गया चयन
NEWS TODAY (संवाददाता विवेक चौबे) गढ़वा : सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी जेएसएलपीएस के प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई कांडी के द्वारा डी डी.यू.जी.के.वाई के तहत चार बेरोजगार युवकों का चयन किया गया। जिसमें ऋषि कुमार अंबेडकर,रंगीला कुमार,नीतीश विश्वकर्मा व विशाल कुमार पासवान का नाम शामिल है। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस कांडी- अभिषेक कुमार ने बताया कि इन युवकों का चयन बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस व बिजनेस फैसिलिटेटर कोर्स के लिए किया गया है। इन युवकों को छः महीने का आवासीय प्रशिक्षण मार्ग इआरपी लिमिटेड रेहला पलामू के द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के बाद इन्हें विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे इन बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा। मौके पर- स्टाफ एडमिन- बाबूलाल शर्मा, सीसी- रविरंजन दास, आईपीआरपी- संदीप व ललिता उपस्थित थे।