डीसी लाइन की आग को अपने तरीके से शत प्रतिशत बुझा लेने का दावा
1 min read
न्यूज टुडे
newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap 9386192053/
बीसीसीएल से रिटायर्ड हुए अशोक कुमार मुखर्जी ने डीसी लाइन की आग को अपने तरीके से शत प्रतिशत बुझा लेने का दावा किया है। इस कार्य में खर्ज का अनुमानित राशि 25 करोड़ बताई है।
एक ओर जहा बीसीसीएल आग पर काबू पाये जाने पर हाथ खड़े कर चुकी है वही अशोक मुखर्जी का यह दावा सभी को हैरान भी कर रहा है। अशोक मुखर्जी बाबा साहेब नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है।
आग भू धसान और प्रदुषण प्रभावित नागरिक मंच द्वारा रणधीर वर्मा चोक पर आयोजित धरना कार्यक्रम में शरीक हुए। यहाँ उन्होंने बताया कि डीसी लाइन के नीचे आग बताकर इस लाइन में ट्रेनो का परिचालन बंद कर दिया गया।
आग बुझाने के प्रयासों पर सरकार गंभीरता दिखाये तो यह परेशानी स्वतः दूर हो सकती है। उन्होंने स्प्रे के जरिये आग पर पूरी तरह से काबू पा लेने का दावा किया है। उन्होंने बताया उनके पास स्प्रे की ऐसी टेक्निक है जिससे पूरी तरह आग बुझाई जा सकती है। इस कार्य में अधिक से अधिक छह माह का समय लग सकता है। अनुमानित राशि 25 करोड़ रुपये खर्च कर इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाय तो!
डीसी लाइन में पुनः रेल परिचालन शुरू हो सकती है। धरना में उपस्थित समाजसेवी बिजय झा ने कहा कि आरएसपी कॉलेज स्थानांनतरण का मुद्दा हो चाहे डीसी रेल लाइन बंदी का । आज आठ माह हो चुके है सरकार द्वारा डीसी लाइन बंद करने के फैसले के पर इन आठ महीनो में भी सरकार ने किसी भी तरीके से आग बुझाने के प्रयासों की तरफ ध्यान नहीं दिया।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com/