
(धनबाद)
डीवीसी की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर फर्निश ऑयल दामोदर नदी में मिला पीने के पानी को लेकर मचा है हाहाकार ।
बोकारो:-के चंद्रपुरा में दामोदर वैली कारपोरेशन चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में रेक अनलोडिंग के दौरान संप के पाइप फटने के कारण सैकड़ों लीटर फर्निश आयल प्लांट के अंदर बने पानी के नाले से होते हुए नदी में जा मिला जिसके कारण बोकारो से लेकर झरिया तक दामोदर नदी पर निर्भर रहने वाले हजारों लोग पीने के पानी से वंचित हो गए और लोगो की जान खतरे मे पर गई है
क्योंकि रोज मर्रा के जिंदगी में लोगों के द्वारा दामोदर नदी का पानी ही इस्तेमाल में लाया जाता है इससे पशु पक्षी की भी जान आफत में आ गई है। वहीं इस मामले में प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आर एल चौधरी का कहना है की डीभिसी के लापरवाही के कारण नदी का पानी प्रदूषित हो गया है जो पीने लायक नहीं रहा पानी सप्लाई को रोक दिया गया है.इसी के कारण जांच करने आए आर एल चौधरी ने यह भी कहा इसकी पूरी रिपोर्ट राज्य प्रदूषण बोर्ड को दे दी गई हैं और रिपोर्ट तैयार कर सौंप दिया जाएगाऔर पर्यावरण कानून के हिसाब से डीवीसी प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की जाएगी जिनके लापरवाही से दामोदर नदी का पानी दूषित हुआ है नदी के पानी का सैंपल ले कर राज्य प्रदूषण बोर्ड को भेज दिया जाएगा माडा से भी रिपोर्ट तैयार करवाया जा रहा है वहीं ही इस मामले में डीवीसी के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं वहीं इस मामले को जिला के अधिकारी संज्ञान में लेकर जांच में जुट गए हैं।NEWSTODAYJHARKHAND.COM