डीलर के पास पहुंचना शुरू हुआ खाद्यान्न अब हर एक व्यक्ति को मिलना शुरू होगा खाद्यान्न : सीओ विकाश त्रिवेदी
1 min read
डीलर के पास पहुंचना शुरू हुआ खाद्यान्न अब हर एक व्यक्ति को मिलना शुरू होगा खाद्यान्न : सीओ विकाश त्रिवेदी
NEWS TODAY गोमो : कोरोनो वायरस जैसे संक्रमित बिमारी से पूरा देश एक साथ इसका डंस झेल रही है। इससे निपटने के लिए सरकार जरूरत मंदो के बीच खाद्यान्न उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।
शनिवार को सुबह से ही तोपचांची अंचकाधिकारी विकाश त्रिवेदी के द्वारा प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली(डीलर)को दो माह का खाद्यान्न एक साथ भेजना शुरू कर दिया गया।
अंचकाधिकारी विकाश त्रिवेदी ने लोगो से अपील किया कि सभी लोग धैर्य बनाये रखे हर एक व्यक्ति को खाद्यान्न उपलब्ध होगी किसी को परेशान होने की जरूरत नही है।इसके लिए दो माह का खाद्यान्न (डीलर) को भेजा दिया गया है।
अंचलाधिकारी विकाश त्रिवेदी ने कालाबाजारी के खिलाफ पुरोजर कारवाई पूरे प्रखंड में कर रहे है। शिकायत मिलते ही त्वरित कारवाई होता देख कालाबाजारी करने वालो के बीच हड़कंप मच हुआ है।
लगातार इस तरह की कारवाई से लोगो को उचित दर पर राशन उपलब्ध हो रही है।
अंचलाधिकारी विकाश त्रिवेदी ने कहा कि किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो बेफिक्र शिकायत करें समाधान होगी।