डीजीएमएस के आदेश पर भौरा 35 नंबर खदान को अस्थाई रूप से किया गया बंद। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
डीजीएमएस के आदेश पर भौरा 35 नंबर खदान को अस्थाई रूप से किया गया बंद। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। डीजीएमएस के आदेश पर भौरा 35 नंबर खदान को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि भौरा 12 नंबर श्रमिक कॉलोनी में गत दिन गोफ बनने और भारी मात्रा में गैस के रिसाव से पूरे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बना हुआ था। इसी को लेकर डीजीएमएस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और गैस का सैंपल लिया गया।
गैस के सैंपल से पता चलेगा कि कौन सा गैस है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए अस्थाई तौर पर 35 नंबर खदान को बंद कर दिया गया है। बस्ती में करीब डेढ़ सौ से अधिक घर हैं। क्षेत्र में रहने वाले लोगों में इस घटना से काफी चिंता बनी हुई है। प्रबंधन द्वारा युद्ध स्तर पर खदान की भराई की गई।
यहां करीब 300 मजदूर कार्यरत हैं। खदान के बंद होने से बीसीसीएल को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं प्रबंधक डीके माझी का कहना है कि जांच के बाद खदान को फिर से चालू किया जाएगा। फ़िलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद किया गया है।