डीएवी स्कूल कोयलानगर में विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
डीएवी स्कूल कोयलानगर में विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। भारत निर्वाचन आयोग के सिसमेटिक वोटर्स एडुकेशन एंड एलेकटोरल पारटिसिपेसन (स्वीप SVEEP) कार्यक्रम के तहत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सी एस आर विभाग के डॉ. एस सी प्रसाद, वरीय प्रबंधक (ऊत्खनन) सह बीसीसीएल वीएएफ और वोटर्स लिटरेसी के नोडल ऑफिसर ने आज दिनांक 23.04.2019 को डीएवी स्कूल कोयलानगर, धनबाद के ऑडिटोरियम में स्कूल के विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ए.के.पांडेय ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व बताते हुए अपने आस-पास के लोगों और अपने अभिभावकों से मतदान में भाग लेने के लिए निवेदन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के सुपर्वाइजरी हेड श्री आर.के.सिंह ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
डॉ. एस सी प्रसाद ने विद्यार्थियों को भावी मतदाता बताते हुए उन्हें मताधिकार के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया और आने वाले दिनों मे मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को मतदान कार्यक्रम का अग्रदूत बताते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपने-अपने अभिभावकों और मतदान के योग्य पड़ोसियों से अगामी चुनाव में मतदान करने के लिए अनुरोध करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ प्रसाद ने पावर पोआइंट प्रेजेंटेशन(उपस्थापन) के माध्यम से अगामी चुनाव में प्रयुक्त होने वाले वीवीपैट के बारे में बताया। सी-विजिल के बारे में बताया कि देश का हर नागरिक भारत निर्वाचन आयोग का सी-विजिल है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ,कर्मचारियों और विद्यार्थियों से निर्वाचन आयोग के सी-विजिल के रूप में काम करने का अनुरोध किया ताकि आचार संहिता के उलंघन पर लगाम लग सके और देश का यह महा त्योहार पूर्णत: सफल हो सके।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जारी रखने के लिए प्राचार्य ने स्कूल के छात्रों के बीच वोटर्स लिटरेसी क्लब के गठन का आश्वासन दिया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा के लगभग तीन सौ से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और अनेक सारे प्रश्न पुछकर कार्यक्रम को बहुत ही सफल बनाया।