डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबु देवनंदन महतो का शव संदिग्ध हालत में उनके ही गैरेज से बरामद, जाँच में जुटी पूलिस
1 min read
डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबु देवनंदन महतो का शव संदिग्ध हालत में उनके ही गैरेज से बरामद, जाँच में जुटी पूलिस
NEWS TODAY बोकारो:- बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-03 डी के बोकारो डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबु देवनंदन महतो का शव संदिग्ध हालत में उनके ही गैरेज से बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। देवनंदन महतो के सर के पीछे गहरे चोट के निशान पाए गए है।
ये भी पढ़े-खादी बोर्ड एवं धनबाद नगर निगम के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाओं को सिलाई मशीन का निशुल्क किया गया वितरण
सेक्टर-03 डी के आवास संख्या- 123 के रहने वाले मृत देवानंदन महतो का विवाद उनकी पत्नी और बेटे से चल रहा था। जिसको लेकर इनका केस भी न्यायालय में लंबित है। बताया जाता है कि मृतक देवानंदन महतो का किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध भी था। मृतक के भाई शिवनंदन महतो ने हत्या को आशंका जताते हुए मामले में बारिकी से जाँच की मांग की है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।वहीं घटना के बाद मौके पर उनके परिजन के अलावा बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो भी पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवानंदन महतो हमारे विभाग में बड़ा बाबु के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत से विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। विभाग उनके परिवार का नियम सम्मत हर मदद करेगी। बता दें कि मृतक देवानंदन महतो बोकारो के ही तुपकडीह के पुंदौरी गांव के रहने वाले थे।