डीआरडीए डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह का औचक निरक्षण….
1 min read
डीआरडीए डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह का औचक निरक्षण….
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता) लातेहार/बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखण्ड के केचकी पंचायत में चल रहे मनरेगा संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया गया,जिसमे मुख्यतः आम बागवानी और मेड़बंदी का अवलोकन किया गया। इस निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना में चौदह प्रवासी मनरेगा मजदूर भी कार्य करतें हुए पाये गए।इसके साथ ही प्रखण्ड में चल रहे स्वास्थ्य सर्वे का भी जाँच किया गया,जिसे देखकर डीआरडीए डारेक्टर पंकज कुमार सिंह ने संतुष्टि जताई।इस दौरान मनरेगा बीपीओ ने डीआरडीए निर्देशक को मनरेगा द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही निरीक्षण अवलोकन में सहयोग किया।इस दौरान बरवाडीह प्रखण्ड विकास दिनेश कुमार भी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा प्रखंड मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं को जमी पर उतारते हुए हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है ताकि क्षेत्र में विकास की एक मजबूत रेखा खिंची जा सके।
ये भी पढ़े…
अंचल अधिकारी के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ बरवाडीह अंग्रेजी शराब दुकान की जांच…….
मनरेगा से काम उपलब्ध होने से प्रखण्ड के लोगो का पलायन रुकेगा साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।वही डीआरडीए डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह ने भी प्रखण्ड में मनरेगा के तहत चलाये जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतुष्टि जताई,साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं मनरेगाकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।इस मौके पर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,बीपीओ कमलेश कुमार सिंह,पंचायत सचिव अरविंद रवि,जेई संजय कुमार,जेई संतोष कुमार, विजय कुमार(पप्पू),मनोज मांझी समेत मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीण मौजूद थे।