डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फण्ड से मुख्यमंत्री दीदी किचन के लिए जून माह की राशि करवाई जाएगी उपलब्ध
1 min read
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फण्ड से मुख्यमंत्री दीदी किचन के लिए जून माह की राशि करवाई जाएगी उपलब्ध
NEWSTODAYJ धनबाद – उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थिति में प्रतिदिन हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री दीदी किचन से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए इसका संचालन को जारी रखना अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री दीदी किचन के संचालन के जून माह का खर्च डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि से किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, वन प्रमंडल पदाधिकारी बिमल लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े…