
डिनोबली स्कूल के द्वारा पत्रकारों को किया सम्मानित….
NEWSTODAYJ गोमो : लॉक डाउन में क्षेत्र के पत्रकार लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी कार्य निष्ठा पूर्वक लोगो के बीच पहुंचाने का कार्य करते है। इसके लेकर डिनोबली स्कूल(जीतपुर) के द्वारा एक कार्यक्रम कर गोमो के पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में स्कूल के प्राचार्य फादर्स जेम्स के हाथों सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में पत्रकारों की भूमिका अहम रहती है। अपनी जान को बिन परवाह किये हमलोगो के बीच समाचार देते है।इनके भी भविष्य की कामना करता हूं। मौके पर फादर्स शुशील,फादर्स रोमानुस टेटे,एलेक्स ठाकुर,घनश्याम यादव,टेकलाल महतो,आदि कई लोग थे।
ये भी पढ़े…