डार्क मोड के लिए वॉट्सऐप में बदलने वाला है डार्क मोड फीचर-जल्द आने वाला है नया बबल कलर
1 min read
डार्क मोड के लिए वॉट्सऐप में बदलने वाला है डार्क मोड फीचर-जल्द आने वाला है नया बबल कलर
NEWSTODAYJ– वॉट्सऐप आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर लाता है और अब अब वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo से पता चला है कि नया फीचर चैट डिज़ाइन से जुड़ा है, जो कि डार्क मोड के लिए आएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप डार्क मोड के लिए नया बबल कलर टेस्ट कर रहा है, जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगाl
कलर बबल के अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा हैl अगर आप किसी खास दिन पर भेजे गए / मिले हुए मैसेज को सर्च करना चाहते हैं तो इस फीचर के द्वारा तारीख से यानी Search by date से आसानी ढूंढा जा सकेगाl WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर फिलहाल अभी अंडर डिवेलपमेंट है, इस पर टेस्टिंग चल रही हैl लेकिन ये जल्द ही आ जाएगाl इस फीचर को सबसे पहले iPhone में यूज़ किया जा सकेगा उसके बाद एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए भी जारी कर दिया जाएगाl
ये भी पढ़े…