डायमंड क्रॉसिंग रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का 2 टुकड़े में मिला शव:मौके पर पहुंची आरपीएफ जुटी जांच में
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
डायमंड क्रॉसिंग रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का 2 टुकड़े में मिला शव:मौके पर पहुंची आरपीएफ जुटी जांच में…
NEWSTODAYJ:धनबाद: डायमंड क्रॉसिंग रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति लगभग उम्र 45 शाल के करीब एक माल गाड़ी से कट जाने की बात आस पास के लोगो द्वारा बताया जा रहा है।वही मौके पर फिलहाल आरपीएफ पहुच गई है।आरपीएफ द्वारा जीआरपी को इसकी सूचना दे दी गई है।अब जीआरपी आने के बाद ही मामला पूरा साफ हो पाएगा।
यह भी पढ़े।
झारखंड राज्यसभा चुनाव के लिए बाबूलाल मरांडी को इलेक्शन कमीशन ने BJP का विधायक माना
घन्टो से शव पड़ा है रेलवे ट्रैक पर अभी तक रेल पुलिस नही पहुची सुध लेने।आरपीएफ द्वारा शव की निगरानी किया जा रहा है।आप को बतादे जीआरपी नही पहुची है जिसके कारण उस ट्रेक पर कोई भी ट्रेन नही जा सकती है।