ट्विंकल के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर निकाली गयी कैंडिल मार्च
1 min read
(बोकारो)
फुसरो में कैंडिल मार्च निकाला गयी, ट्विंकल के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर निकाली गयी कैंडिल मार्च…..!
फुसरो। फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस से सोमवार की शाम फुसरो नगर के नागरिकों द्वारा अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाली गयी। टिवंकल शर्मा के आरोपितों को फांसी दो के नारों के साथ कैंडिल मार्च बाजार भर्मन करते हुए बैंक मोड़ फुसरो पहुँचा। नगर के आक्रोशित लोगों द्वारा आरोपितों को फांसी देने की मांग की गयी जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पूर्णवृति न हो सके। वक्ताओं ने कहा कि बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या इंसानियत को शर्मसार करती है। मौके पर जीप सदस्य नीतू सिंह, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, राधा देवी, सरोजनी दुबे, भाजपा के कृष्ण कुमार, युवा व्यवसायी संघ के कोषाध्यक्ष सुशांत राईका,जेएमएम नेता अनिल अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता,वार्ड पार्षद भरत वर्मा , रंजीत कुमार, भाई प्रमोद, पप्पू बरनवाल, प्रिंस राज, राकेश मालाकार, आशीष अग्रवाल, अमर सिंह, संतोष दिगार, दीपक कुमार, प्रेमचंद महतो आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM