ट्रेन के गेट से बाहर देखने के क्रम में पोल से टकराया युवक, मौके पर हुई मौत। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
ट्रेन के गेट से बाहर देखने के क्रम में पोल से टकराया युवक, मौके पर हुई मौत। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के धनबाद आने के दौरान आज एक युवक की जान चली गयी। बताते चलें कि ट्रेन में सवार युवक गेट से बाहर देख रहा था इसी दौरान वह एक पोल से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं बता दें कि जिमी पासवान की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने धनबाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताते चलें कि 16 वर्षीय जीमी पासवान केंदुआका रहनेवाला है जो अपने नानी घर बिहार के क्यूल गया हुआ था वही क्यूल से धनबाद आने के क्रम में वह ट्रेन में सोया हुआ था। लेट से जागने के बाद वह धनबाद स्टेशन से 200 मीटर पीछे बरमसिया फाटक के पास ट्रेन के गेट से बाहर की ओर देख रहा था इतने में वह पोल से जा टकराया जिससे जिम्मी की मौके पर मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।