ट्रेन की चपेट में आने से वासेपुर के युवक की मौत
1 min read
(धनबाद)
ट्रेन की चपेट में आने से वासेपुर के युवक की मौत,,,,,!
धनबाद:-आर मोड़ रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर रेल पुल संख्या 273/ 2 एवं 273/4अप लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर एक है युवक का कटा हुआ शव पाया गया वहीं शव को देखने के लिए स्थानों लोगों के हुजूम उमड़ पड़ी वहीं इस घटना की सूचना पाकर वासेपुर के पार्षद निषाद आलम मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि शव की पहचान रेहान अल्लाह उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है जो वासेपुर करीमगंज का रहने वाला बताया जा रहा है भाई मौके पर मृतक का भाई जसीम कुरैशी ने बताया कि मृतक रिहान आलम मानसिक रूप से पीड़ित था मृतक के तीन भाई और पांच वाहन है मृतक के पिता का नाम आलम कुरेशी बताया जा रहा है स्थानीय लोग बताते हैं यह घटना 1:30 के आस-पास की है 100 बहुत देर से पढ़ा हुआ था ना तो शव को उठाने के लिए पुलिस आई और ना ही रेल पुलिस जिसके कारण स्थानीय लोग के काफी हुजूम उमड़ पड़ी थी काफी देर के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।