ट्रेक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रेक्टर चालक की मौत
1 min read
बोकारो !
ट्रेक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रेक्टर चालक की मौत……!
बबलू कुमार !
दांतु।कसमार थाना क्षेत्र एनएच 23 दांतू के यात्री शेड के सामने रविवार की दोपहर रामगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से एक ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मारी।
जिस्से ट्रेक्टर चालक कि मौत हो गई है।
को-आॅपरेटिव बैंक संचालक मनोज सिंह ने बताया कि घटना से बैंक भवन का अगले हिस्से की दिवार क्षतिग्रस्त हो गया है।
बताया यह तो गणिमत था कि आज रविवार होने से बैंक बंद था। अन्य दिन यहां पर बैंक ग्राहकों की भीड़ लगती है। वैसी स्थिति में भारी हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने बताया जाता है कि जोरदार टक्कर के कारण ट्रेक्टर चालक ( बिंदेश्वर नायक)
मृतक गिर गया और ट्रेक्टर का पीछे का पहिया चालक के शरीर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को जैनामोड़ स्थित संत उपेल अस्पताल पंहुचाया।
जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर घटना स्थल पर पंहुची कसमार पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जमा हो गये।