
पतरातू।
ट्रक ने बाईक को मारी टक्कर, वृद्ध की मौत, युवक घायल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
पतरातू। मंगलवार की सुबह पतरातू-राँची मुख्य सड़क पर पतरातू वीणा टॉकीज के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर के अनुसार एक ट्रक ने एक बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में जहां एक वृद्ध की मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल युवक बाईक से पतरातू प्रखंड के सौंदा टूंगरी से अपनी बहन के ससुर को लेकर तालाटांड़ जा रहा था। इसी बीच ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं सौंदा टूंगरी टोला निवासी विशाल भुइयां (28) पिता गिरधारी भुइयां घायल हो गया जबकि उसकी बहन के ससुर केरेडारी निवासी गुर्जर भुइयां (60) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घटना में बाइक संख्या (जेएच02क्यू-8206) बुरी तरह झतिग्रस्त हो गयी। वहीं जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसका नं. (एमएच04-एचडी-4099) है।