ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खब………….
1 min read
रांची।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खब………….
भरनो। एनएच 43 ब्लॉक चौक के पास आज सुबह एक ट्रक ने बाईक सवार को कुचला जिसमे बाईक में सवार महिला की मौत हो गयी । बताते चलें कि जानकारी के अनुसार सिसई प्रखंड के भदौली गॉव निवासी पहना उरॉव और उसकी पत्नी बिपैत देवी 40 वर्ष बाईक से रांची जा रहे थे। भाजपा कार्यालय के पास रांची की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। ट्रक के धक्के से बाइक पर बैठी पहना उरांव की पत्नी सड़क पर गिर गयी और ट्रक का चक्का उसके सर पर चढ़ गया। जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। बताते चलें कि अवैध बालू लदे हाइवा के पलट जाने के कारण सड़क पर ही बालू बिखरा पड़ा था जिससे यह दुर्घटना हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। महिला का पति ठीक ठाक है।
वहीं आपको बताते चलें कि सड़क दुर्घटना के विरोध में और मुआवजा की मांग को लेकर महिला के शव को ब्लॉक चौक में रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा है । सीओ प्रिति केरकेट्टा व थानेदार विष्णुदेव चौधरी सड़क जाम हटाने के लिए परिजनों को समझाने में लगे हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा व बालू को नहीं हटाया था जिस कारण यह दुर्घटना हुई ।