ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
पलामू।
ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
पलामू। गुरूवार को सड़क दुर्घटना में दो दो युवकों मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताते चलें कि आज सुबह ही पांकी-मेदिनीनगर मेन रोड स्थित लेस्लीगंज ब्लाक के सामने मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया। घटना में बाईक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही ई मौत हो गयी। वहीं मृतकों की पहचान रेहला निवासी यश कुमार पासवान एवं ग्राम गारहेगोरेया थाना हुसैनाबाद निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि दोनों पांकी से आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के बाद घर वापस जा रहे थे।