ट्रकों में भरकर बिहार में बालू खपाने का गोरख धंधा ,21 बालू लदे ट्रक जब्त…
1 min read
NEWSTODAYJ जामताड़ा : नाला- दुमका मुख्य मार्ग पर हल्दीडीह मोड़ के पास 21 ओवरलोड बालू लदा ट्रक जप्त.गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी.एनजीटी की और से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.इसके बावजूद धड़ल्ले से बालू की तस्करी जाली चालान पर की जा रहा है.वह भी ट्रकों मैं भरकर बिहार में बालू खपाने का गोरख धंधा सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है.इस धंधे में भ्रष्ट पदाधिकारियों की सालिता को नकारा नहीं जा सकता है.राज्य सरकार एक और ट्रक से बालू ढलाई कार्य बंद करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़े…
वहीं दूसरी और बंगाल के चुरुलिया घाट से जाली चालान लेकर ओवरलोड ट्रक बालू दनादन बिहार भेजा जा रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर डीटीओ और खनन पदाधिकारी ने युक्त रूप से छापामारी कर कुंडहित थाना क्षेत्र के हल्दीडीह मोड़ के पास 21 ओवरलोड ट्रक माइनिंग चालान के साथ डीएमओ राजाराम प्रसाद और डीटीओ कंचन भूदोलिया और कुंडहित पुलिस की सहयोग से 21 बालू लदे ट्रक को जब किया गया.एक और इस गोरखधंधा से झारखंड को रॉयल्टी लॉस हो रही है.वही प्रशासनिक तंत्र के मिलीभगत से कारोबार से जुड़े लोग काले कारनामों से मालामाल हो रहे हैं.वही कार्रवाई के दौरान मौके से सभी चालक फरार हो गया.सभी वाहनों को कुंडहित थाना को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।