टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने की मची होड़। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
रांची।
टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने की मची होड़। पढ़ें पूरी खबर……
रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-जैंतगढ़ एनएच-75 पर झींकपानी के निकट डीजल से भरा एक टैंकर से पलट गया। टैंकर पलटने के बाद ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गयी। बताया गया है कि इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण डीजल लूटने में लगे रहे। ग्रामीणों ने गैलन, बाल्टी, बोतल और अन्य बर्तन में डीजल को लूट कर मौके से चलते बने।
टैंकर से काफी देर तक डीजल गिरता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस भी लोगों को रोकने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ के कारण एक बड़े हादसे की भी आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किये बिना गिरते हुए डीजल को लूटने में लगे रहे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनएच-75 पर झींकपानी के पास डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर के मुख्य सड़क से खेत में पलटने के बाद डीजल कई जगहों ेस गिरने लगा। जिसके बाद आसपास रहने वाले लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गयी। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी जार और बोतल तथा अन्य बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे और डीजल लूटने में लग गये। इस दौरान कुछ छोटे वाहन के चालक भी डीजल लूटने में हो गये।