टेम्पो ड्राइवर को चाकू से गोंदकर मार डाला, दो गिरफ्तार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
रांची।
टेम्पो ड्राइवर को चाकू से गोंदकर मार डाला, दो गिरफ्तार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
रांची। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ते जा रहा है कि कभी भी कहीं भी किसी वारदात को अंजाम देने में नहीं डरते। वहीं आज रांची में एक टेम्पो ड्राइवर को तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर मार डाला। बताते चलें कि घटना रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का में घटित हुई जहां ऑटो ड्राइवर की तीन अपराधियों ने मिल कर चाकू से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग रहे थे इसी दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार हुए अपराधियों का नाम राजा और अशरफ बताया जा रहा है। बताते चलें कि जिस ऑटो ड्राइवर की हत्या हुई है वह कोकर का रहने वाला बताया जा रहा है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।