टेंडर विवाद प्रक्रिया में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल ने मंत्री अलमगीर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
1 min read
टेंडर विवाद प्रक्रिया में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल ने मंत्री अलमगीर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
NEWSTODAYJ– भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज के बरहड़वा नगर पंचायत की सैरात (हाट-बाजार) बंदोबस्ती की प्रक्रिया के दौरान हुई मारपीट की घटना को मुद्दा बनाते हुए मंत्री आलमगीर आलम व विधायक प्रतिनिधि की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बाबूलाल ने पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग भी की है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने कहा कि इस घटना से संबंधित धमकी भरा एक ऑडियो भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री का काम कानून का शासन स्थापित करना और सरकारी राजस्व के हितों की रक्षा करना है, न कि सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर ठेका-पट्टा मैनेज कराकर सरकारी राजस्व को नुकसान पंहुचाना। इसकी लीपापोती का प्रयास करना ठीक नहीं होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि छह माह के भीतर ही राज्य सरकार का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है। ठेका मैनेजमेंट कंपनी जनहित के कार्यों की बोली लगा रही है। सरकार को गंभीरता पूर्वक इसकी जांच करानी चाहिए। मंत्री तत्काल इस्तीफा दें या मुख्यमंत्री मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफा मांग लें।
ये भी पढ़े…
इधर प्रदेश कांग्रेस बचाव करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ खुलकर सामने आई है। पार्टी का कहना है कि जो ऑडियो जारी हुआ है उसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है। ठेकेदारों के टेंडर विवाद को भाजपा राजनीति रंग दे रही है। कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि किसी राजनीतिक दबाव में सरकार नहीं आनेवाली है। उन्होंने बताया कि आलमगीर आलम को भी एक ठेकेदार ने फोन कर टेंडर में सहयोग करने का आग्रह किया, लेकिन मंत्री आलमगीर आलम ने साफ कह दिया गया कि क्षेत्र के 50-60 से अधिक लोग उनसे मिलने आये हैं और स्थानीय लोगों को काम देने का आग्रह किया है। जो लोग उनसे मिलने आये थे वह लोग पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे, उनके फोन से स्थानीय जनप्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बात किया था और किसी तरह की कोई गलत या आपत्तिजनक बात नहीं हुई थी।