टीम के सदस्यों ने लिया दामोदर नदी के पानी का नमूना
1 min read
(बोकारो)
टीम के सदस्यों ने लिया दामोदर नदी के पानी का नमूना……!
फुसरो। दामोदर बचाव आंदोलन के तहत युगांतर भारती रांची के लेब्रोटरी टीम द्वारा मंगलवार को फुसरो हिंदुस्तान पूल व खाश ढोरी स्थित दामोदर नदी के पानी का नमूना लिया गया। दामोदर बचाव आंदोलन के बोकारो जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंहा ने बताया कि झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय के निर्देश पर वर्ष 2004 से दामोदर बचाव आंदोलन के तहत प्रति वर्ष जून माह में दामोदर नदी के पानी की जांच की जाती है। दामोदर के पानी मे कितना परिवर्तन हो रही है, इसकी जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी जाती है। कहा कि 29 मई से लेब्रोटरी टीम द्वारा दामोदर नदी के पानी को संग्रह करने का काम की शुरुआत चंदवा से की गयी। जो 7 जून को सिंदरी स्थित पंचेत डैम पहुँचकर समाप्त होगा।
बेरमो अनुमंडल में जरीडीह बाजार, फुसरो हिंदुस्तान पूल व खाश ढोरी दामोदर नदी से पानी का नमूना लिया गया। मौके पर दामोदर बचाव आंदोलन के प्रभारी अनिल गुप्ता, संतोष भगत, युगांतर भारती के मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM