
मुंबई।
टीम इंडिया के नये बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौड़। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
मुंबई। टीम इंडिया के नये कोच का चयन कर लिया गया है। बताते चलें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। राठौड़ को संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वहीं गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर भरत अरुण और आर श्रीधर अपने पदों पर बने रहेंगे। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर राष्ट्रीय चयनसमिति ने इन तीनों अहम पदों के लिए केवल एक बदलाव के साथ ही बांगड़ को हटाया है। पिछले कुछ समय के दौरान भारतीय बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरुप नहीं रही है,ऐसे में बांगड़ को हटाया जाना तय माना जा रहा था। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के लिए तीन-तीन नाम दौड़ में थे। 50 वर्षीय राठौड़ ने 1996 में भारत की तरफ से 6 टेस्ट और 7 एकदिवसीय मैच खेले थे हालांकि उनका प्रदर्शन विशेष नहीं रहा है। वहीं घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वह 2016 तक संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति के सदस्य भी थे। बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने कहा, ‘राठौड़ को पर्याप्त अनुभव है और हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है।’ चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर रहे।