टिकट कटने से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता ने बगावत कर मनीष सिसोदिया पर लगाए 10 करोड़ रूपये मांगने का आरोप
1 min read
टिकट कटने से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता ने बगावत कर मनीष सिसोदिया पर लगाए 10 करोड़ रूपये मांगने का आरोप
NEWS TODAY नई दिल्ली :: टिकट ना मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता बगावत पर उतर आए हैl दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस में मंथन हो रहा है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी बगावत के भंवर में फंसी हुई है। आम आदमी पार्टी के कई नेता बागी हो गए है। दिल्ली की सत्ता पर फिर से काबिज होने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी बगावत के जाल में फंस गई है। केजरीवाल ने 70 उम्मीदवारों के नाम फाइनल क्या किए पार्टी के कई विधायक नाराज हो गए।
370 हटने के बाद नजरबंद नेता उमर अब्दुल्ला होंगे सरकारी घर में शिफ्ट-जम्मू-कश्मीर
एक विधायक ने तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर 10 करोड़ रूपये मांगने तक का आरोप लगा दिया।टिकट कटने के बाद पार्टी नेताओं की नाराजगी अब केजरीवाल के लिए गले की हड्डी बन गया है। पार्टी के विधायक टिकट कटने से नाराज है और खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे है। बदरपुर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट क्या कटा उन्होंने केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।नारायण दत्त शर्मा ने कहा, “मुझे मनीष सिसोदिया जी ने अपने घर पर बुलाकर बोला है कि आपके यहां से 20-21 करोड़ रूपये लेकर रामसिंह नेता टिकट चाह रहा है। आप पार्टी की कितनी मदद करेंगे। मैने कहा कि जहां करोड़ों में बात हो रही है, मैं तो सोच भी नहीं सकता। नाराजगी इतनी ज्यादा है कि नारायण दत्त शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया है।विधायकों की नाराजगी पार्टी पर कितनी भारी पड़ सकती थी, इसका पार्टी को अंदाजा हुआ तो सांसद संजय सिंह हाजिर हुए। साथ में आप के वो नेता भी थे जिनका टिकट काटा गया। एक मैसेज देने की कोशिश की गई कि पार्टी में सब ठीक है। वहीं आज दिल्ली चुनाव के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज नोमिनेशन फाइल करेंगे।