टाटा हैरियर डार्क एडिशन भारतीय बाजार में लांच, क्लिक कर जानें कितनी है कीमत………
1 min read
नई दिल्ली।
टाटा हैरियर डार्क एडिशन भारतीय बाजार में लांच, क्लिक कर जानें कितनी है कीमत………
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हेरियर डार्क एडीशन को पेश कर दिया है। बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपये है। यह कीमत हाल में लॉन्च हुए हैरियर के ड्यूल-टोन वेरियंट के बराबर है। बताते चलें कि टाटा हैरियर डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट एक्सजेड पर आधारित है, यानी इसमें एक्स जेड वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। डार्क एडिशन हैरियर यूनीक एटलस ब्लैक कलर में आएगी। इसमें 17-इंच ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज और फ्रंट व रियर में ब्लैक स्किड प्लेट्स होंगे। इसके अलावा एसयूवी पर ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट भी देखने को मिलेंगे। डार्क एडिशन हैरियर में ब्लैकस्टोन डैशबोर्ड के साथ इसका कैबिन भी पूरी तरह ब्लैक कलर में होगा। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश मिलेगी।
हैरियर के इस नए वेरियंट में मैकेनिकली और इसकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी ब्लैक फिनिश के अलावा यह पूरी तरह स्टैंडर्ड हैरियर होगी। डार्क एडिशन में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजल ही दिए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 3,750 आरपीएम पर 138 बीएचपी का पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टाटा मोटर्स हैरियर के इंजन को बीएस6 में अपडेट कर रही है।