टाइल्स होलसेल की दुकान में चोरी के बाद चोरों ने लगाई आग। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
1 min read
बेगूसराय।
टाइल्स होलसेल की दुकान में चोरी के बाद चोरों ने लगाई आग। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
(रिपोर्ट- जीवेश तरुण)
बेगूसराय। बेगूसराय में बीती रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने एक टाइल्स होलसेल की दुकान में चोरी के बाद आग लगा दी, जिसमें तकरीबन 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। साक्ष्य छुपाने के लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर में लगे हार्ड डिस्क को भी लेकर फरार हो गए।
घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णु चौक की है । बताते चलें कि बीती रात चोरों ने पहले तो दुकान का शटर काटकर चोरी की और फिर दुकान को आग के हवाले कर दिया । जब आग की लपटें तेज हुई तब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला ।
फिर लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई । तत्पश्चात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार मनीष राज ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा प्रायोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है ।मनीष राज के अनुसार इस चोरी और आग लगी की घटना में ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें दुकान की भौगोलिक स्थिति के विषय में पूरी जानकारी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार रात से ही पुलिस को सूचना देने के बावजूद अभी तकरीबन 8:00 बजे तक नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेना भी उचित नहीं समझी है।