झूलते हाई टेंशन को दुरुस्त कर आवागमन सुचारू
1 min read
(बोकारो)
झूलते हाई टेंशन को दुरुस्त कर आवागमन सुचारू,,,,,,।
फुसरो। फुसरो कथारा मार्ग के रामबिलास स्कूल स्थित दामोदर नदी में बने पुल के सम्पर्क पथ के ऊपर झूल रहे हाई टेंशन तार के वजह से चलकरी बस्ती के लोग पूल से आने जाने से कतराते थे। तार इतना नीचे था कि आनेजाने वाले राहगीरों को कभी भी दुघर्टना हो सकती थी। जिसके कारण चलकरी बस्ती के लोग बेरमो स्टेशन व जरीडीह बाजार आने जाने के लिये लम्बी दूरी तय करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि मनोहर नायक ने बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के सहयोग से पोल लगाकर झूलते तार को दुरुस्त किया और आवागमन सुचारू किया गया। झूलती टार के कारण पिछले छह माह से उक्त मार्ग का उपयोग ग्रामीण नही कर रहे थे।
आवागमन सुचारू होने से ग्रामीणों ने सराहना की। मौके पर संवेदक सन्तोष सिंह, बाल किशुन राम, सन्तोष कुमार, आनन्द कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM