झारखण्ड में 5 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ-अभी तक कुल 9 मरीज हुए ठीक
1 min read
झारखण्ड में 5 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ-अभी तक कुल 9 मरीज हुए ठीक
NEWS TODAY – बढते कोरोना पॉजिटिव मरीज के बीच झारखंड में थोड़ी राहत भरी खबर ये है की पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज एकदम से स्वस्थ हो गए हैं।
हालांकि अभी अस्पताल से इन्हें छुट्टी नहीं दी गई हैl डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से लड़कर जिंदगी की जंग जीतने वाले इन 5 योद्धाओं को अगले एक-दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीँ आज जांच के क्रम में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि ये सभी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं। बताते चले कि इससे पहले सोमवार को भी झारखण्ड से चार मरीज स्वस्थ हुए हैंl
इसी के साथ झारखंड में अब कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई। रिम्स में जांचे गए 369 सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि की गई। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि मंगलवार को जांचे गए सभी सैंपल ओके रिपोर्ट नेगेटिव रही। इनमें मंगलवार को ही जिस संक्रमित महिला की मौत हुई वह भी शामिल है। आज पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।