
झारखण्ड में रिकॉर्ड एक दिन में 8 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान-अबतक आंकड़ा 4783
NEWSTODAYJ – झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मिलने के सिलसिले के साथ मौत के आंकड़े भी ज्यादा आने लगे हैंl आपको बतादें कि 207 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सूबे में आंकड़ा 4783 पर जा पहुंचा है इसी के साथ एक ही दिन में रिकॉर्ड 8 मरीजों ने इस कोरोनावायरस से जान भी गँवाई हैl रांची के रिम्स में एक साथ 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। उधर जमशेदपुर के टीएमएच में धनबाद के एक कोरोना मरीज और एक चाईबासा के कोरोना संक्रमित की जान चली गई।
ये भी पढ़े..
गोड्डा में भी एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। धनबाद में एक ही परिवार के चौथे व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इससे पहले धनबाद के कतरास की रहने वाली महिला और उसके तीन बेटों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है। महिला के चौथे बेटे की टीएमएच, जमशेदपुर में मौत हो गई। बताते चले कि इससे पहले बुधवार को प्रदेश में अबतक सबसे अधिक 360 कोरोना मरीज एक ही दिन मिले।