झारखण्ड में महामारी को देखते हुए अब दिसंबर तक राशन कार्डधारियों को फ्री अनाज देने की तयारी में सरकार
1 min read
झारखण्ड में महामारी को देखते हुए अब दिसंबर तक राशन कार्डधारियों को फ्री अनाज देने की तयारी में सरकार
NEWSTODAYJ – वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर आर्थिक तंगी झेल रहे राज्य के गरीब और बेरोजगारों के लिए सूबे के हेमंत सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लेते हुए दिसंबर तक राशन कार्डधारियों को नि:शुल्क अनाज देने की तैयारी में हैl इसे लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है। विभाग की ओर से जुलाई से लेकर दिसंबर तक छह माह का राशन देने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। केंद्र से अनुमति मिलते ही अनाज का उठाव शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इसके साथ करीब 58 लाख राशन कार्डधारियों के प्रत्येक सदस्य को छह माह तक पांच किलो चावल दिया जा सकेगा।
ये भी पढ़े….
बताते चले कि सूबे के करीब 26 हजार राशन दुकानों से अनाज दिया जाएगा। इसके लिए विभाग इसी माह सभी राशन डीलरों को इसकी जानकारी देगा और समय से पहले राशन उठाव करने का निर्देश दिया जाएगा। पिछली बार समय से राशन का उठाव नहीं हो पाने के कारण कई जिलों में लोगों को योजना का अनाज नहीं मिल पाया था। इस भ्रामक स्थिति को दूर करने के लिए सरकार अभी से ही केंद्र से अनुमति मांग तैयारी जुलाई से पहले कर लेना चाहती है। गुलाबी राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज दिया जाना है। इसमें पात्र गृहस्थ परिवार के सदस्य आते हैं। पात्र गृहस्थ योजना में 2.64 करोड़ सदस्य हैं। पीला कार्ड राशन कार्डधारी को प्रति माह 35 किलो अनाज मिलता है। कार्ड के सदस्यों की संख्या से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें अंत्योदय परिवार आता है।