
FILE PHOTO
झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि-बुधवार को मिले 53 केस
NEWSTODAYJ – बुधवार देर रात झारखण्ड से कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैंl इसी के साथ झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी हैl आपको बता दें कि झारखंड में 03 जून बुधवार को कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आयेl जिसमें जमशेदपुर से 12, सरायकेला से 13, सिमडेगा से 8,पलामू से 6, रामगढ़ से 5, लातेहार से 3, रांची के कोकर से 1, बोकारो के गोमिया से 1, हजारीबाग से 1, कोडरमा से 1, पश्चिम सिंहभूम से 1 और गुमला से 1 मरीज शामिल हैंl
इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 779 हो गयी हैl बता दें की सरायकेला से मिले सारे कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की रही हैl पूरे राज्य में सरकार की ओर से 87376 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैl वहीं 280896 लोगों को स्वास्थ विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी हैl
ये भी पढ़े…