झारखण्ड ग्रामीण बैंक जलकर राख हो गयी।
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरिडीह के राजधनवार में लगी भीषण आग
कई दुकाने व ग्रामीण बैंक हुई ख़ाक
गिरिडीह । राजधनवार मे मंगलवार को हुई अगलगी की घटना में
कई दुकानें ख़ाक में तब्दील हो गयी। वंही उन दूकानों के समीप स्थित झारखण्ड ग्रामीण बैंक भी इसके चपेट मे आकर पूरी तरह जलकर राख हो गयी।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।
हालांकि इस भीषण अग्निकाण्ड में टायर दूकान प्रताप ऑटो, मुन्ना पार्ट्स दूकान एवं आलोक पार्ट्स दूकान पूरी तरह जल कर राख हो गयी। वँहिं बैंक के भी सरे कागजात समेत अन्य सामग्री भी पूरी तरह राख हो चुकी है।
आगजनी के घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सुचना नही है।
स्थानीय ग्रामीण आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनके सारे प्रयास विफल हो गए।
घटना की सुचना अग्निशामक दस्ते को दे दी गयी। दस्ता घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुटी हैं। हालांकि समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।
इस आगजनी के घटना में कितने का नुक्सान हुआ है इसका आकलन भी अब तक नही हो पाया है।
आगजनी की खबर जंगल में आग की तरह पुरे इलाके में फैल गयी और देखते ही देखते घटना स्थल पर हज़ारों की संख्या में लोग जुट गए। लेकिन आग की तेज लपटों के कारण सब तमासबीन ही बने रहे।