झारखण्ड के RIMS अस्पताल मे 60 लाख से ज्यादा में बना शवगृह हुआ खराब
1 min read
झारखण्ड के RIMS अस्पताल मे 60 लाख से ज्यादा में बना शवगृह हुआ खराब
NEWSTODAYJ धनबाद –राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स मे 60 लाख से ज्यादा की रकम से बना शवगृह 60 दिन भी नहीं चल सका. कोरोनाकाल में जब संदिग्धों की रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है, तो ऐसे में डेडबॉडी को रिपोर्ट आने तक शवगृह में रखा जाता है, लेकिन राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स का शवगृह पूरी तरह खराब हो गया है.
रिम्स प्रबंधन ने शवगृह को 50 शव को महीनों सुरक्षित रखने के दावे के साथ बनाया था. यही नहीं, इसी साल फरवरी-मार्च में ट्रायल के बाद रिम्स ने इसे शुरू किया था. पर यहाँ एक-दो दिन में ही शव खराब होने लगता है.रिम्स प्रबंधन की शवगृह के प्रति लापरवाही सामने आयी है. जबकि इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स शासी परिषद के सदस्य डॉ.आर पी श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द शवगृह को ठीक करा दिया जाए.
ये भी पढ़े…