झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो खेती करने का आनंद लेते दिखे अपने पैतृक गांव में
1 min read
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो खेती करने का आनंद लेते दिखे अपने पैतृक गांव में
NEWSTODAYJ बोकारो/बेरमो: जमीनी स्तर पर जुड़े होने के कारण झारखंड के शिक्षा मंत्री खेती में भी पारंगत हैl वहीँ बारिश का मौसम और अभी रोपनी का भी समय अनुकूल हैl तो फिर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पीछे क्यूँ रहतेl आपको बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री का एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें वे खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैंl इस वायरल फोटो में राज्य के शिक्षा मंत्री बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत स्थित अपने पैतृक गांव अलारगो में एक खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैंl सूत्रों की माने तो वे रोपनी भी करते हैंl
ये भी पढ़े…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया 72 वा राष्ट्रीय छात्र दिवस…
उनकी तीन तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसमें एक में वह ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैंl दूसरी तस्वीर में वह गंजी और हाफ पैंट में खेत में खड़े हैंl एक अन्य तस्वीर में खेत में किसान धनरोपनी कर रहे हैं और मंत्री खेत के बाहर कुछ लोगों के साथ खड़े हैंl