
झारखण्ड के लोहरदगा मे नक्सलियों ने बॉक्साइट माइंस में किया 5 करोड़ का नुकसान, कई गाड़ियों को फूंका
NEWS TODAY –नक्सलियों ने लोहरदगा जिले के किस्को थानाक्षेत्र के पाखर बॉक्साइट माइंस में हमला कर चार पोकलेन, दो कम्प्रेशर सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.इस घटना में बीकेबी और बालाजी खनन कंपनियों को 5 करोड़ रुपए की क्षति पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है
लॉकडाउन की वजह से माइंस में उत्खनन का काम बंद पड़ा हुआ था. इसी बीच नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया जिससे बॉक्साइट व्यवसाय को बड़ी क्षति पहुंची है.दर्जनभर की संख्या में हथियारबंद नक्सली पाखर स्थित बॉक्साइट माइंस पहुंचे. जहां पर उत्खनन कार्य में लगे पोकलेन समेत कई गाड़ियों में नक्सलियों ने आग लगा दी और फिर वहां से चले गए.
नक्सलिओ ने इस घटना को मंगलवार देर रात 11.15 बजे अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. एसपी प्रियंका मीणा ने की इसकी पुष्टि की है.एसपी ने बताया कि फिलहाल बीकेबी के दो और बालाजी के एक पोकलेन को आग लगाए जाने की जानकारी मिली है. यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.