झारखंड नवनिर्माण समिति 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रेस वार्ता
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
झारखंड नवनिर्माण समिति 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रेस वार्ता…..
(धनबाद):झारखंड नवनिर्माण समिति के बैनर तले आज धनबाद के कोलफील्ड होटल में अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया….
इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए झारखंड नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष भास्कर ओझा ने अपने विभिन्न मांगों को रखा….
जिसमें प्रमुख मांगे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की सही आपूर्ति की जाए दूसरा तोपचांची डैम का जीनो द्वार करके तो तोपचांची वासियों को पेयजल की व्यवस्था एवं किसानों की सिंचाई कि उपयुक्त सुविधा दी जाए….
सभी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए सभी सरकारी प्राथमिक शिक्षा केंद्र एवं उपकेंद्रों में आवासीय चिकित्सक एवं नर्सों की नियुक्ति की जाए….
राजगंज को अविलंब प्रखंड बनाया जाए टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी BPl एपीएल गरीब परिवारों को आवास योजना के तहत बिना कमीशन लिए आवास मुहैया की जाए…
वन विभाग द्वारा मशीनीकरण को बंद कर स्थानीय मजदूरों से काम लिया जाए….
वही आपको बताते चलें कि झारखंड नवनिर्माण समिति आगामी सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करेगी,,,
वहीं भास्कर ओझा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मांगे पूरा नहीं होती है तो,,,
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053
इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा पूर्व में भास्कर ओझा कांग्रेस के टिकट पर टुंडी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं…..