झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन 25 को करेगी प्रदर्शन।क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गिरिडीह।
झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन 25 को करेगी प्रदर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
गिरिडीह। भाकपा माले समर्थित मजदूर संगठन झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने आगामी 25 जुलाई को सीसीएल ओपनकास्ट के समक्ष स्थानीय लोगों के रोजगार तथा अन्य मांगों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बताते चलें उक्त प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज गुहियाटाँड़ में यूनियन के बैनर तले स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई। उक्त बैठक में सीसीएल पर इलाके के लोगों के लिए रोजगार एवं उनके सामुदायिक विकास के प्रति उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ 25 जुलाई के प्रदर्शन को व्यापक रूप पर सफल करने की अपील भी की गई।