झारखंड के 400 प्रवासी मजदूरो ने वीडियो जारी कर CM से लगाई मदद की गुहार, नेपाल बॉर्डर पर है फंसे
1 min read
प्रतीकात्मक फोटो
झारखंड के 400 प्रवासी मजदूरो ने वीडियो जारी कर CM से लगाई मदद की गुहार, नेपाल बॉर्डर पर है फंसे
NEWS TODAY-झारखंड के लगभग 400 प्रवासी मजदूर नेपाल में फंसे हुए हैं. ये सभी मजदूर पलामू और गढ़वा जिले के रहने वाले है. सभी मजदूर एक साल से नेपाल के सीजी सीमेंट प्लांट सरदेवा, जिला पल्पा में काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद होने के कारण सभी अपने घर वापस आना चाहते हैं.
लॉकडाउन मे आर्थिक तंगी झेल रहे ये प्रवासी मजदूर नेपाल में पिछले एक सप्ताह से कभी पैदल चल रहे हैं, तो कभी पुलिस वाले उन्हें रोक दे रहे हैं. एक सप्ताह से लगातार पैदल चलने और रास्ते में खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इनमे से कई मजदूरों की हालत खराब हो गई.
ये भी पढ़े…
बिना एक्सट्रा चार्ज के एयर इंडिया कैंसल फ्लाइट की देगी दोबारा टिकट
इन मजदूरों ने सूची भी जारी की है. जिसमें नाम और पता लिखा हुआ है. फिलहाल प्रवासी मजदूरों ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है.फिलहाल ये सभी नेपाल और यूपी के बॉर्डर सोनौली में मौजूद हैं.
नेपाल प्रशासन ने इन मजदूरों को यह कहकर बॉर्डर पर रोका है कि उनके प्रदेश की सरकार अनुमति दे और वाहन उपलब्ध कराए, तो उन्हें वापस भेजा जा सकता है. प्रवासी मजदूरों की माने तो बार-बार नेपाल प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी उन्हें नहीं भेजा जा रहा है.