झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति
1 min read
झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति
NEWS TODAY : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी है. रांची यूनिवर्सिटी की वर्तमान प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार की पुनर्नियुक्ति हुई है. ये सारी नियुक्तियां झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्र की अध्यक्षता में बनी सर्च कमेटी की सिफारिश और सीएम हेमंत सोरेन की सहमति पर हुई हैं.
ये भी पढ़े…
झारखंड में ग्रामीणों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में उद्योगों को खोलने की छूट
जानकारी के मुताबिक डॉ. मुकुल नारायण देव को विनोबा भावे विवि का नया कुलपति बनाया गया है. वे भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर रह चुके हैं. उन्हें डॉ रमेश शरण की जगह कुलपति बनाया गया है. जबकि डॉ अजीत कुमार सिन्हा को विनोबा भावे विवि का प्रोवीसी बनाया गया है. डॉ सिन्हा डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज, किशनगंज बिहार में चीफ साइंटिस्ट सह प्रोफेसर हैं. इनकी नियुक्ति डॉ. कुनील कांडिर की जगह हुई है.
डॉ सोनाझरिया मिंज सिदो कान्हू विवि दुमका की कुलपति बनाई गई हैं. वे जेएनयू दिल्ली में प्रोफेसर हैं. राज्यपाल ने नीलांबर-पीताबंर विवि में डॉ रामलखन सिंह को कुलपति बनाया है. डॉ सिंह राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या में प्रोफेसर हैं. इसी विवि में डॉ दीप नारायण यादव को प्रतिकुलपति बनाया गया है. वे डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.
डॉ गंगाधर पांडा को कोल्हान विवि, चाईबासा का कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉ पांडा संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी के पूर्व कुलपति रह चुके हैं. इसी विवि में डॉ अरुण कुमार सिन्हा को प्रतिकुलपति बनाया गया है. वे एसीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ में प्रोफेसर हैं. बता दें कि डॉ मुकुल नारायण देव हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के रहने वाले हैं. जबकि डॉ सोना झरिया मिंच रांची की रहने वाली हैं. इनकी स्कूली शिक्षा रांची से ही हुई.