झारखंड, के इस मुखिया को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरीडीह।
झारखंड के इस मुखिया को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित।
राजेश कुमार।
गिरिडीह। जिले के दासडीह पंचायत के मुखिया के प्रयास से गांव की सूरत बदल गई है।
अब मुखिया जी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें जबलपुर में 23 और 24 अप्रैल को पंचायत सशक्तिकरण के अवसर पर दिया जाएगा।
किसी गांव की चर्चा होते ही कच्ची-पथरीली सड़कें, खपड़ैल के घर, अस्त व्यस्त माहौल और खुले में शौच करते बच्चों का चेहरा सामने आता है।
पर दासडीह पंचायत ऐसा नहीं है।
इस पंचायत के तमाम घरों में शौचालय है। कुएं, चापानल आदि के साथ पेयजल की पूरी व्यवस्था है। इलाके के लोग खुशाहाल हैं और क्षेत्र में हरियाली ही हरियाली है। यह सब संभव हो सका है इलाके के मुखिया हरि मंडल के ईमानदार प्रयास से।
बता दें कि मुखिया जी ने सरकार की तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर इलाके का चहुमुखी विकास किया है।
इसके लिए अब मुखिया हरि मंडल को देश के प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे।
इधर मुखिया हरि मंडल का कहना है कि उन्होंने कोई अनोखा कार्य नहीं किया है। सिर्फ लग भिड़ कर सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया है। और यह प्रयास उनका आगे भी जारी रहेगा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053