
झाड़ियों में मिला युवक का शव: घरवालों ने जताया हत्या की आशंका…
NEWSTODAYJ:भुरकुंडा (रामगढ़) थाना अंतर्गत सौंदा डी के हुसैनी नगर मृतक राहुल कुमार का शव नलकारी नाड के इक झाड़ीनुमा गड्डे से मिला. हत्या की अशंका. राहुल कुमार उर्फ़ बंटी शुक्रवार शाम 6:00 बजे से लापता था घरवालों ने काफी खोजबीन की फिर भी कुछ पता नहीं चला आज सुबह नालकारी नदी के पास खून से लथपथ मिला शव हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस तत्परता दिखते हुए शक के आधार पर इक गंजेड़ी को हिरासत मे लिया है. पूछ ताछ जारी है.
यह भी पढ़े।
फाँसी लगा कर युवक ने. कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त:मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में