झलक दिखला जा सीजन 9 के विजेता आर्यन पहुचे धनबाद बच्चो संग करेंगे डांस और मस्ती
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
झलक दिखला जा सीजन 9 के विजेता आर्यन पहुचे धनबाद बच्चो संग करेंगे डांस और मस्ती,,,,,
(धनबाद)झलक दिखला जा सीजन 9 के विजेता डांस चैंपियनशिप फाइनलिस्ट डांस प्लस के सेकंड रनर अप बूगी बूगी के विनर और डीआईडी के फाइनलिस्ट आर्यन पात्रा धनबाद पहुंचे….
डांस कंपनी के दो दिवसीय वर्कशॉप में बच्चों को डांस की कला सिखाएंगे…..
वही आज धनबाद के सोनो टेल होटल में पहुंचने पर सभी बच्चों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया,,,,
वहीं आर्यन पात्रा ने बताया कि धनबाद में कला की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है,,,,
उनका कला के क्षेत्र में जो भी अनुभव रहेगा वह बच्चों को इस से रूबरू करवाएंगे वहीं मौके पर शिव कुमार विनीता मोदी नवीन संतोष साव सहित कई बच्चे उपस्थित थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaaap.9386192053