झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के द्वारा जयरामपुर कोलियरी के जरुरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया
1 min read
झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के द्वारा जयरामपुर कोलियरी के जरुरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया
NEWS TODAY धनबाद :: आज झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह द्वारा बढती ठण्ड को देखते हुए कम्बल वितरण का कार्य किया गयाl आपको बता दें कि, लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी में पूर्णिमा सिंह ने 101 कम्बल का वितरण जरुरतमंदों और गरीबों के बीच कियाl गौरतलब है कि,जिले में कपकपाती ठण्ड ने अपना पावं पसार लिया हैl शीतलहर का प्रकोप भी अपने चरम पर है वहीं विधायक के द्वारा जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण सराहनीय हैlइस दौरान कांग्रेस नेत्री आशा देवी ने विधायक पूर्णिमा सिंह का स्वर माला और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान कियाl वहीं जाते-जाते पूर्णिमा सिंह ने कहा कि फिलहाल 101 कम्बल ही वितरण किया गया, लेकिन बचे हुए लोगों को फिर वितरण किया जाएगाl