
(धनबाद)
झरिया में विपक्षी टेक देंगे घुटना- भाजयुमो बाइक रैली निकाल भाजयुमो ने किया स्वागत….।
भगतडीह: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजयुमो ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। भाजयुमो जिला मंत्री रिंकू शर्मा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। यह रैली बस्ताकोला, कतरास मोड़, झरिया, होते हुए सभा स्थल चासनाला पहुंची। जिसमें दो सौ के करीब बाइक थे
इस दौरान रघुवर दास जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। रिंकू शर्मा ने कहा कि भाजयुमो लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्म करेगा। रघुवर दास की सरकार ने जनता के लिए जो किया है वह किसी सरकार ने नहीं किया है। जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि इस बार भाजयुमो की भूमिका अहम होगी। युवा हमेशा समाज के बीच रहते हैंइसलिए मतदाताओं को विपक्ष विपक्षी पार्टियां बरगला नहीं सकती हैं। आप जनता भी जागरूक हो चुकी है। इस दौरान रिंकू शर्मा, बप्पी बाउरी
दिनेश रवानी, गुड्डू कुमार, शादाब अंसारी, आमिर अंसारी,
बादल बाउरी, सोहन बाउरी, संतोष गोंड, गनी कुमार, राजू मंडल आदि उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM